मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 11:52 पूर्वाह्न

printer

बीएसएनएल ने पुद्दुचेरी में अपनी सेवाओं में सुधार के लिए कई नई पहल कीं

 
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पुद्दुचेरी में अपनी सेवाओं में सुधार के लिए कई नई पहल की हैं। इसमें निर्बाध सम्‍पर्क के लिए 100 अतिरिक्‍त टॉवर लगाने की योजना भी है। बीएसएनएल के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि गेरार्ड ने किफायती सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि कॉल और डाटा दरें बढ़ाने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि पिछले तीन महीने में बीस हजार नये कनेक्‍शन जारी किये गए हैं और पुद्दुचेरी में बीएसएनएल के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्‍या लगभग 75 हजार हो गई है। 
 
श्री गेरार्ड ने वेम्‍बुपत्‍तु गांव में मुफ्त इंटरनेट टीवी, वाईफाई रोमिंग और फाइबर इंटरनेट टीवी सहित बीएसएनएल की विभिन्‍न नई सेवाओं की शुरूआत की। उन्‍होंने कहा कि 100 नये टॉवर लगाने से बीएसएनएल नेटवर्क की विश्‍वसनीयता और कवरेज बढ़ेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि कंपनी ने पुद्दुचेरी में 4जी सेवाएं शुरू की हैं जिन्‍हें भविष्‍य में 5जी में उन्‍नत किया जाएगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला