संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बीएसएनएल का बढ़ा हुआ कारोबार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को मज़बूत करने और उन्हें दूरसंचार क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है।
श्री सिंधिया ने नई दिल्ली में प्रमुख दूरसंचार सार्वजनिक उपक्रमों की तिमाही वित्तीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम दो तिमाहियों में बीएसएनएल द्वारा रिकॉर्ड लाभ अर्जित करने को रेखांकित किया गया। यह पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में हुए लगभग 850 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड और आईटीआई लिमिटेड ने उत्साहजनक प्रगति दिखाई है।