बिहार सरकार ने विधिवत रुप से मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम को विकसित करने के लिए इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई को सौंप दिया है। सरकार ने इसे लंबी अवधि की लीज बीसीसीआई को सौंपा है। मोइनुल हक स्टेडियम बहुत जर्जर हालत में। इसकी खराब स्थिति को देखते हुए पिछले दिनो राज्य मंत्रिमंडल ने स्टेडियम को विकसित करने के लिए फैसला किया था।
कल इस संबंध में राजेंद्र नगर पटना स्थित स्टेडियम परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया और सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया । वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार खेल को तेजी से बढावा देने का काम कर रही है।
खेल मंत्री सुरेंद्र महतो ने कहा कि क्रिकेट हो अन्य खेल सभी में युवा प्रतिभाओं को बढावा दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है।