मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 14, 2025 1:51 अपराह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर पटना स्थित अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई है। इस बीच, सहरसा ज़िले की सोनबरसा विधानसभा सीट से जद-यू उम्मीदवार और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

 

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत से सुलझ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी सकारात्मक बातचीत के साथ चर्चा अंतिम चरण में है।

 

 राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा एनडीए एकजुट है। दूसरी ओर, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि, राष्‍ट्रीय जनता दल के कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला