बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के दौर से निकालकर विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर किया है। श्री शाह ने कहा कि राज्य गरीब कल्याण, बुनियादी ढाँचे, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता आगामी चुनावों में एक बार फिर विकास की राजनीति का समर्थन करेगी।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 6:45 अपराह्न
बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को बधाई दी
