बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत एक करोड 13 लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग एक हजार 264 करोड़ रुपये की पेंशन राशि हस्तांतरित की। संशोधित प्रावधानों के तहत लाभार्थियों को 11 सौ रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं, इससे पहले उन्हें 400 रुपये प्रति माह मिलते थे। अगस्त माह के लिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार दिव्यांग पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में पेंशन राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत भी की।
Site Admin | सितम्बर 10, 2025 5:26 अपराह्न
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक करोड 13 लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग एक हजार 264 करोड़ रुपये की पेंशन राशि हस्तांतरित की
