बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों को विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रत्येक विकास मित्र को अब टैबलेट खरीदने के लिए सरकारी कोष से 25 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर की गई घोषणा में कहा कि विकास मित्र के लिए मासिक परिवहन भत्ता एक हजार नौ सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार पांच सौ रुपये और स्टेशनरी भत्ता नौ सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार पांच सौ रुपये किया जाएगा।
इसके अलावा, महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अत्यंत पिछड़े समुदायों के बच्चों तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करने और अक्षर आँचल योजना के तहत महिलाओं में साक्षरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रत्येक शिक्षा सेवक को डिजिटल गतिविधियों के संचालन के लिए स्मार्टफोन खरीदने के लिए दस हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
इसके अलावा, शिक्षण सामग्री निधि के अंतर्गत आवंटित राशि को प्रति केंद्र तीन हजार चार सौ पांच रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा। तालीमी मरकज़ में कार्यरत शिक्षा सेवकों को भी यह लाभ मिलेगा।