बिम्सटेक देशों के 17 सदस्यीय शिष्टमंडल और प्रतिनिधियों ने आज दूसरे व्यापार क्षमता वर्धन सुविधा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले अगरतला एकीकृत चेक पोस्ट का दौरा किया।
एकीकृत चेक पोस्ट पर प्रतिनिधियों को व्यापार यात्री आवागमन, जीरो लाइन, कार्गो सुविधा क्षेत्र और यात्री सुविधा से अवगत कराया गया।
इस यात्रा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में शिष्टमंडल में शामिल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद की शोध सहयोगी निरलिप्त रथ ने कहा कि अगरतला का बंदरगाह एक महत्वपूर्ण सम्पर्क बिन्दु है। भारत एक महत्वपूर्ण पारगमन बिन्दु के रूप में कार्य कर सकता है। यहां नेपाल और बांग्लादेश की सड़कें भारत तक बनाई जा सकती हैं। इन सड़कों का विस्तार दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक किया जा सकता है।