मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 11:38 पूर्वाह्न

printer

बाल श्रम के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल श्रम उन्मूलन दिवस आज

आज बाल श्रम उन्मूलन दिवस है। बाल श्रम के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने अपने संदेश में कहा है कि बाल श्रम को रोकने में सरकार के साथ-साथ राज्य के नागरिकों और अन्य हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी के प्रयास से इस कुरीति को न्यूनतम स्तर तक ले जाया जा सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में राज्य के नागरिकों से बाल मजदूरी जड़ से समाप्त करने और बच्चों को स्कूल भेजने और पढ़ने-लिखने में अपना योगदान देने की अपील की है।