बार्ट डी वेवर ने बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। कल बेल्जियम के राज महल में सम्राट फिलिप के समक्ष उनका शपथ समारोह हुआ। डी वेवर के सत्ताधारी गठबंधन में पांच दल शामिल हैं।
नई सरकार के एजेंडे में बजट सुधार, प्रवासियों के संबंध में सख्त नीति और आर्थिक पुर्नगठन पर ध्यान देना शामिल है। हालांकि वेवर कैबिनेट में लैंगिक समानता को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि 15 सदस्यीय कैबिनेट में केवल तीन महिलाओं को ही प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अतिरिक्त सरकार पर बेल्जियम के भाषायी और राजनीतिक मतभेदों को दूर करने की भी चुनौती है।