मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 24, 2024 12:59 अपराह्न

printer

बागेश्वर जिले में जन समस्याओं के समाधान के लिए 30 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मैगड़ीस्टेट में किया जाएगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

बागेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील कांडा के तहत राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न स्टॉल के माध्यम से आम जनता को जनकल्याणरी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

 

वहीं, जिले में जन समस्याओं के समाधान के लिए 30 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मैगड़ीस्टेट में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी एन॰एस नबियाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी व पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने को कहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला