बांग्लादेश में तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग के शीर्ष नेताओं सहित 45 अन्य लोगों के खिलाफ आज गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इन पर जुलाई-अगस्त के सामूहिक विरोध प्रदर्शनों के दौरान मानवता के खिलाफ कथित अपराधों के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। ट्रिब्यूनल ने उन्हें 18 नवंबर तक अदालत के सामने पेश करने को भी कहा है। इससे पहले प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने इस मामले में मुकदमा शुरू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण का पुनर्गठन किया था।