मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 13, 2025 1:33 अपराह्न

printer

बांग्लादेश: भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन से कई चुनौतियों से निपटने पर चर्चा की

बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा और बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने आज अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने, तस्करी तथा अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए चर्चा की।

 

श्री वर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने पर दोनों देशों के बीच सहमति है और दोनों सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश-बीजीबी इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से इस सहमति को लागू किया जाएगा।

 

बांग्लादेश संवाद संगठन -बीएसएस के अनुसार सीमा पर हाल की गतिविधियों पर विदेश मंत्रालय में बैठक हुई। विदेश सचिव ने उम्मीद जताई कि आगामी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और बीएसएफ महानिदेशक स्तर की वार्ता में इस मामले पर विस्तार से चर्चा हो सकेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला