मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। उन्होंने जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस हादसे से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच, नैनीताल जिले के भीमताल में कल हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है।