मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 9:10 अपराह्न

printer

बख्तियारपुर में भी पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव शुरु

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज से बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहाराव शुरू हो गया है। पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार इस अवसर पर आज सुबह बख्तियारपुर स्टेशन पर उपस्थित थे। दोनों सांसदों ने आज वंदे भारत ट्रेन को बख्तिायरपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
 
बख्तियारपुर में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव स्थानीय लोगों की मांग थी  ।  इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी।   
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सुबह आठ बजकर सैंतीस मिनट पर बख्तियारपुर पहुंचेगी और आठ बजकर उनचालीस मिनट पर खुलेगी। इसके अलावा, हावड़ा से पटना आने वाली ट्रेन रात नौ बजकर बत्तीस मिनट पर बजे यहां पहुंचेगी। साथ ही, मोकामा और लखीसराय स्टेशनों के ठहराव समय में भी बदलाव किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला