फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता आज फ्रांस के पेरिस में शुरू हो रही है। जाने-माने टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, यूकी भाम्बरी, एन. श्रीराम बालाजी और रित्विक चौधरी बोल्लीपल्ली के साथ पुरुष डबल्स स्पर्धाओं में भारत की चुनौती प्रस्तुत करेंगे।
पहले दौर में आज बोपन्ना चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार एडम पावलासेक के साथ अमरीका के रॉबर्ट कैश और जेम्स ट्रेसी की जोड़ी से खेलेंगे। यूकी भाम्बरी अमरीका के अपने जोडी़दार रॉबर्ट गैलोवे के साथ नीदरलैंड के रॉबिन हासे और जर्मनी के हैंड्रिक जेबेन्स की जोड़ी का सामना करेंगे।
एन. श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगेल एंजल रेयेस-वरेला अर्जेंटीना के कैमिलो यूगो काराबेली और चीन के युनचाओकेटे बू की जोड़ी से खेलेंगे। रित्विक चौधरी बोल्लीपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिंटोस की जोड़ी का मुकाबला कनाडा के गैब्रियल डिआलो और ब्रिटेन के जैकब फर्नले से होगा।
भारतीय खिलाड़ी अब तक फ्रेंच ओपन में पुरुष डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के कुल सात खिताब जीत चुके हैं। महेश भूपति ने दो पुरुष डबल्स और दो मिक्स्ड डबल्स सहित चार खिताब जीते हैं।
भूपति ने लिएंडर पेस के साथ 1999 और 2001 में पुरुष डबल्स खिताब जीते थे। उन्होंने जापान की रीका हिराकी के साथ 1997 में और सानिया मिर्जा के साथ 2012 में मिक्स्ड डबल्स खिताब भी जीते।
लिएंडर पेस ने भारत के लिए दो खिताब जीते। उन्होंने 2009 में चेक गणराज्य के लुकास डलोही के साथ पुरुष डबल्स खिताब और 2016 में स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता। वर्ष 2017 में रोहन बोपन्ना ने कनाडा की गैब्रियला दाब्रोव्स्की के साथ मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था।