विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने फ्रांस के मार्सले में रायसीना भूमध्यक्षेत्र 2025 कार्यक्रम में कहा कि फ्रांस, यूरोप में भारत का सबसे विश्वसनीय भागीदार है। श्री जयशंकर ने कहा कि भारत के यूरोप और विशेषरूप से फ्रांस के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध है। विदेश मंत्री ने भूमध्य क्षेत्र में भारत की गहरी रूचि और व्यापार के महत्व पर भी बल दिया।
श्री जयशंकर ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते के भी इस वर्ष के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भारत, यूरोपीय संघ के साथ रक्षा साझेदारी को पूरा करना चाहता है। श्री जयशंकर ने कहा है कि दोनों देशों के व्यापार मंत्रियों की इस महीने के अंत में बातचीत होने की संभावना है।