मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 7:27 अपराह्न

printer

फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन यानी ई3 देशों ने  ईरान को धमकी दी है कि अगर वह फिर से बातचीत शुरू नहीं करता है, तो वे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू कर देंगे

फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन यानी ई3 देशों ने  ईरान को धमकी दी है कि अगर वह फिर से बातचीत शुरू नहीं करता है, तो वे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू कर देंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और सुरक्षा परिषद को लिखे एक पत्र में,  ई3 विदेश मंत्रियों ने ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध फिर से लगाने की अपनी धमकी दोहराई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ईरान बातचीत फिर से शुरू नहीं करता तो वे 2015 की संयुक्त व्यापक कार्य योजना के सिद्धांतों के तहत प्रतिबंध लगाएँगे।

    इस पत्र पर फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट, जर्मनी के जोहान वेडफुल और ब्रिटेन के डेविड लैमी के हस्ताक्षर हैं। यह पत्र इज़राइल और ईरान के बीच 12 दिनों के युद्ध के बाद हुए युद्धविराम के दो महीने बाद आया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

    ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इन धमकियों को खारिज करते हुए कहा था कि ई3 देशों के पास उक्त प्रतिबंधों को पुनः लागू करने की क्षमता और अधिकार दोनों का अभाव है।

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला