मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल: भारत ने एएफसी अंडर-23 एशियन कप 2026 क्वालीफायर्स के पहले मैच में बहरीन को 2-0 हराया

 
 
फुटबॉल में, भारत ने कतर के दोहा में एएफसी अंडर-23 एशियन कप 2026 क्वालीफायर्स के पहले मैच में बहरीन को 2-0 हराया।
 
 
मुहम्मद सुहैल ने 31वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में, बहरीन ने बराबरी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन सईद महमूद अलमूसावी का गोल ऑफसाइड नियम के तहत रद्द कर दिया गया। भारत ने शिवाल्दो सिंह ने आखिरी मिनट में गोल करके जीत सुनिश्चित कर दी।
 
 
ग्रुप एच में भारत के इस जीत के बाद तीन अंक हो गए हैं।
 
 
विजेता और दूसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें एएफसी अंडर-23 एशियन कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सऊदी अरब पहले ही मेज़बान देश के रूप में इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है। प्रतियोगिता में, कुल 44 टीमें हैं जिन्हें चार-चार के 11 ग्रुपों में विभाजित किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला