फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर भारत की पांच दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। नई दिल्ली पहुंचने पर श्री मार्कोज़ का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज शाम फिलीपींस के राष्ट्रपति से भेंट की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री मार्कोस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी और प्रगाढ़ होगी।
Site Admin | अगस्त 4, 2025 9:33 अपराह्न
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर भारत की पांच दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे
