मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 10:42 पूर्वाह्न

printer

फिर से फटा हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी

 

हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फिर से फट गया है। यह पिछले साल दिसंबर के बाद से 32वाँ विस्फोट है। ज्वालामुखी ने अपने शिखर क्रेटर से 100 मीटर ऊपर आकाश में लावा छोड़ा। अब तक, इस विस्फोट से निकला सारा लावा हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर शिखर क्रेटर में ही सीमित रहा है और इससे घरों या इमारतों को कोई खतरा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि किलाउआ दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, जो हवाई द्वीप पर स्थित है, जो हवाई द्वीपसमूह का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है। यह राज्य के सबसे बड़े शहर होनोलूलू से लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण में है, जो ओआहू द्वीप पर स्थित है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला