मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2025 1:38 अपराह्न

printer

फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के आठवें राउंड में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश और दिव्या देशमुख की बाज़ी ड्रॉ रही

समरकंद में कल फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के आठवें राउंड में भारतीय ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन डी गुकेश और दिव्या देशमुख की बाजी ड्रॉ पर समाप्‍त हुई।

 

काले मोहरों से खेलते हुए, दिव्या ने गुकेश को कभी बढ़त नहीं लेने दी। यह बाजी छह घंटे तक चली।

 

आठ राउंड के बाद, दिव्या अब चार अंकों के साथ गुकेश से आधा अंक आगे हैं।

 

अन्य मुकाबलों में विदित गुजराती जर्मनी के ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर से हार गए, जबकि वैशाली रमेशबाबू को कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा ने हराया।

 

भारत के जूनियर विश्व चैंपियन प्रणव वेंकटेश ने दो बार के कैंडिडेट्स विजेता रूस के इयान नेपोमनियाचची के साथ ड्रॉ खेला। ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन की बाजी भी जर्मनी के मैथियास ब्लूबाम के साथ ड्रॉ रही। अर्जुन एरिगैसी ने आर्मेनिया के शांत सार्गस्यान के साथ ड्रॉ खेला। आर प्रज्ञानानंद ने हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपॉर्ट को बराबरी पर रोका।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला