फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री श्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका रविवार से तीन दिन की भारत यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि श्री राबुका सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे।
प्रधानमंत्री राबुका नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। पिछले वर्ष अगस्त महीने में राष्ट्रपति मुर्मु की फिजी यात्रा के बाद यह बैठक होगी। फिजी के प्रधानमंत्री की नई दिल्ली में भारतीय विश्व मामलों की परिषद में ओसेन ऑफ पीस विषय पर व्याख्यान भी देने की संभावना है।
फिजी के प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा मंत्री श्री रतु एटोनियो लालबालावु और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री राबुका की यात्रा भारत और फिजी के बीच दीर्घकालिक और मजबूत सम्बंधों को दर्शाती है। उनकी यह यात्रा सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सम्बंधों को और सशक्त बनाने के लिए दोनों देशों की सतत वचनबद्धता की पुन: पुष्टि है।