नवोदित फ़िल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने 82वें वेनिस फ़िल्म समारोह में अपनी फ़ीचर फ़िल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ओरिज़ोंटी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फ़िल्म को समारोह में अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया था।
‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ इस वर्ष ओरिज़ोंटी खंड में एकमात्र भारतीय फिल्म थी। इस फ़िल्म में नाज़ शेख और सुमी बघेल मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने किया है। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी दो महिलाओं की है जिनकी जिंदगियां अचानक आपस में जुड़ जाती है।
पुरस्कार स्वीकार करते हुए, अनुपर्णा रॉय ने यह सम्मान उन महिलाओं को समर्पित किया जिन्हें “कमतर आंका गया”, “नजरअंदाज किया गया” या “चुप करा दिया गया”।
वेनिस फ़िल्म समारोह का ओरिज़ोंटी खंड सिनेमा में नवोन्मेषी आवाज़ों को पहचानने के लिए जाना जाता है। इससे पहले यह चैतन्य तम्हाणे की ‘कोर्ट’ और करण तेजपाल की ‘स्टोलन’ जैसी भारतीय फिल्मों को सम्मानित कर चुका है।