प्रवर्तन निदेशालय के रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कोलकाता और हावड़ा में 15 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। निदेशालय ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियां बड़े पैमाने पर जीएसटी धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमित गुप्ता और उसके सहयोगियों की हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय जमशेदपुर द्वारा एक आपराधिक गिरोह के खिलाफ दर्ज की गई कई शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एक सौ 35 फर्जी कंपनियों का नेटवर्क के जरिए धोखाधड़ी कर रहे थे।