मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 5:06 अपराह्न

printer

प्रवर्तन निदेशालय के रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कोलकाता और हावड़ा में 15 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया

प्रवर्तन निदेशालय के रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कोलकाता और हावड़ा में 15 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। निदेशालय ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियां बड़े पैमाने पर जीएसटी धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्‍य साजिशकर्ताओं में से एक अमित गुप्ता और उसके सहयोगियों की हैं।

    प्रवर्तन निदेशालय ने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय जमशेदपुर द्वारा एक आपराधिक गिरोह के खिलाफ दर्ज की गई कई शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एक सौ 35 फर्जी कंपनियों का नेटवर्क के जरिए धोखाधड़ी कर रहे थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला