मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 6:56 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक परिजनों को दो-दो लाख की राहत

प्रधानमंत्री ने सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री मोदी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत तथा बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है।

 

उन्होंने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ऋषिकेश स्थित एम्स में घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

 

मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला