प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल बुनियादी ढांचे के विस्तार के एक बड़े प्रयास के तहत, समूचे भारत में सत्तानवें हजार पांच सौ से अधिक नए 4G मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया है। इनमें 92 हजार छह सौ टावर पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से लैस हैं।
बीएसएनएल द्वारा लगभग सैंतीस हजार करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इन टावरों से और तीस हजार गाँवों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुँचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में झारसुगुडा के एक दिन के दौरे के दौरान इस सेवा की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि भारत 2G, 3G और 4G तकनीकों के मामले में पिछड़ रहा था। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल का स्वदेशी रूप से विकसित 4G नेटवर्क अब भारत को उन गिने-चुने देशों में शामिल कर रहा है जो अपना दूरसंचार नेटवर्क बनाने में सक्षम हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से सरकार द्वारा किए गए सुधारों का उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद, नागरिकों पर कर का बोझ काफी कम हो गया है।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा के बरहामपुर और गुजरात के सूरत स्थित उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई और दो मेडिकल कॉलेजों- बरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और बुर्ला-संबलपुर स्थित वीआईएमएसएआर के उन्नयन की घोषणा की। इससे इन्हें विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में तब्दील किया जा सकेगा।
ओडिशा की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल में दो सेमीकंडक्टर इकाइयों और एक सेमीकंडक्टर पार्क की योजना को मिली मंजूरी राज्य के औद्योगिक विकास में एक महत्वपूर्ण उछाल है। उन्होंने कहा कि यह दशक ओडिशा को समृद्ध बनाएगा।
उन्होंने राज्य की प्रगति का श्रेय केंद्र और राज्य की दोहरी इंजन वाली सरकार को दिया। कार्यक्रम में उपस्थित ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता और राज्य के साढे चार करोड़ निवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।