मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2025 10:05 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम असम की गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की जन्मशती समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने उन्‍हें एकता और राष्ट्रीय अखंडता का प्रतीक बताया।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हजारिका के संगीत ने पूरे भारत के लोगों को एकजुट किया और उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने एक सौ रुपये के स्मारक सिक्के का अनावरण किया और 21 भाषाओं में हजारिका की जीवनी का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शामिल हुए।

 

प्रधानमंत्री कल असम में एक हजार आठ सौ करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे मेडिकल कॉलेज परियोजनाओं के लिए मंगलदोई जाएँगे और ब्रह्मपुत्र नदी पर एक नए पुल का उद्घाटन करेंगे।

 

श्री मोदी का गोलाघाट स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी में भारत की पहली बांस-आधारित जैव-रिफाइनरी का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद, प्रधानमंत्री जोरहाट से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला