प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सरलीकरण और नागरिक-प्रथम बुनियादी ढांचे के विकास के परिवर्तनकारी प्रभाव पर एक लेख साझा किया है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के इस लेख को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी सरलीकरण और नागरिक-प्रथम बुनियादी ढांचा अनुशासित नियोजन, बारीकियों पर ध्यान और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होता है कि जीएसटीलाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचे।