केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और ‘मेक इन इंडिया’ के दृष्टिकोण के तहत, देश तेज़ी से आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के केंद्र के रूप में उभर रहा है। जयपुर में आज लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित आइडियाथॉन-2025 के समापन सत्र में उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में भारत की प्रगति वैश्विक चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने बताया कि देश में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण साढे 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उद्योग के रूप में विकसित हो गया है। इससे 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है।
श्री वैष्णव ने कहा कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन न केवल घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि निर्यात के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की भी पूर्ति करेगा। उन्होंने सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण में देश की हालिया उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
श्री वैष्णव ने जयपुर में विभिन्न रेल परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया और कई विकास कार्यों की समीक्षा की।