प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कौशल भारत-कुशल भारत पहल से असंख्य लोगों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मिशन ने नये अवसर सृजित किये हैं और लोगों को सशक्त बनाया है।
केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया में श्री मोदी ने कहा कि इस मिशन के दस वर्ष पूरे होने पर सरकार कौशल संपन्न और स्वावलंबी युवा शक्ति के निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मिशन विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप युवाओं को नए कौशल और विश्व के सर्वोतम अभ्यासों से सशक्त करने का संकल्प मजबूत कर रहा है।