मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2025 4:19 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नामीबिया की राजधानी विंडहोक के स्टेट हाउस में राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नामीबिया के राष्‍ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के बीच नामीबिया की राजधानी विंडहोक के स्टेट हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। वार्ता में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करके दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने से संबंधित कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

    यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति, स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। श्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नामीबिया की संसद को संबोधित भी करेंगे। संसाधन संपन्न दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया की श्री मोदी की यह  पहली यात्रा है। लगभग तीन दशक के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले श्री मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज सुबह विंडहोक पहुंचे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला