आज समाज सुधारक सवित्रीबाई फुले की जंयती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने सवित्रीबाई फुले को महिला सशक्तिकरण की सूत्रधार और शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत और मार्गदर्शक बताया।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सवित्री बाई फुले को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होने महिलाओं के लिए शिक्षा के दरवाजे खोले तथा समाज के वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ी।