प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान देश की खाद्य सुरक्षा के लिए दिन-रात जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्याज का निर्यात शुल्क कम करने से और खाद्य तेलों का आयात शुल्क बढाने जैसे सरकार के निर्णयों से किसानों को लाभ होगा। श्री मोदी ने कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढेंगे।