मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 2:03 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन युवाओं के विचारों को दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने का अवसर है। प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि व्‍यक्‍त की। डॉ राधाकृष्‍णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

 प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को भी पत्र लिखकर कहा है कि ज्ञान और मार्गदर्शन देकर छात्रों के जीवन को दिशा देने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ उन्हें देश का जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने कहा कि देश छात्रों और शिक्षकों को साथ लेकर शैक्षिक सुधारों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और विकास की इस राह में सभी संसाधनों के माध्यम से शिक्षकों के हाथ मजबूत किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा प्रणाली के समन्‍वय से भारत दुनिया भर में ज्ञान के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभर रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला