प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की पूर्व राज्यपाल डॉक्टर कमला बेनीवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि उनका राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी कई बार सुश्री बेनीवाल से बातचीत हुई। श्री मोदी ने सुश्री बेनीवाल के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की।