प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को भारत माता का एक कर्मठ सपूत बताया और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उनके साहस, समर्पण और अटूट सेवा भावना की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्यामजी वर्मा की वीरता और निडरता की विरासत एक विकसित भारत के निर्माण के प्रयासों को प्रेरित करती रहेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस क्रांतिकारी नेता को याद किया और इंग्लैंड में इंडिया हाउस की स्थापना के माध्यम से विदेशों में रहने वाले भारतीयों में राष्ट्रवादी भावना जागृत करने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री शाह ने कहा कि श्यामजी कृष्ण वर्मा ने वीर सावरकर और मदनलाल ढींगरा जैसे साथी स्वतंत्रता सेनानियों को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया और उन्हें एक प्रखर राष्ट्रवादी बताया।