मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 8:14 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन -एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन -एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता भी शामिल हुई। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि इस बैठक में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। उन्‍होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मीठी क्रांति के तहत शहद उत्पादन को बढ़ावा देने, जल संरक्षण के महत्व और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विषयों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।

    उन्‍होंने कहा कि इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उनकी भावनाओं, अनुभवों और विकास कार्यों में आने वाली चुनौतियों तथा उसके समाधान को समझने का भी अवसर मिला। इस बैठक में राज्यों की भिन्न-भिन्न आवश्यकताओं और संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई, जिससे हर क्षेत्र के लिए अनुकूल नीतियां बनाने और विकास को नई गति देने का मार्ग प्रशस्त होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला