अगस्त 29, 2024 8:52 अपराह्न | Kerala

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऑनलाइन माध्यम से केरल के अलाप्पुझा में आर्थुंगल मछली पकड़ने के बंदरगाह के निर्माण के तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे  

 

 

 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऑनलाइन माध्यम से केरल के अलाप्पुझा में आर्थुंगल मछली पकड़ने के बंदरगाह के निर्माण के तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे।  अरथुंकल क्षेत्र के मछुआरों के निरंतर अनुरोध पर 1991 में अरथुंकल फिश लैंडिंग सेंटर शुरू किया गया था।

    तृतीय चरण के कार्यों हेतु 150.73 करोड़ रूपये की उपलब्ध कराये गये हैं।