कल से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जिले आज सुबह भी रिमझिम बारिश हुई। इस बारिश से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। किसानों ने बताया है कि इससे कटी सोयाबीन की फसल को नुकसान हो सकता है।
वहीं, आगरमालवा में भी सुबह से ही बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। बैतूल, बड़वानी, खरगोन और धार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।