स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही जिला व ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टॉफ, फार्मासिस्टों और एएनएम की नियुक्ति और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक को स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को शीघ्र ही 276 नये चिकित्सक मिलेंगे। चिकित्सा अधिकारियों के बैकलॉग पदों के लिये राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 11 मार्च से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 को निर्धारित की गई है।