नवम्बर 18, 2024 6:38 अपराह्न

printer

प्रदेश के विद्यालयों में निःशुल्क मिलेंगी संस्कृत व आपदा प्रबंधन की पुस्तकें

प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को अगले शैक्षिक सत्र में संस्कृत और आपदा प्रबंधन की पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा नौ और दस के लिए संस्कृत और आपदा प्रबंधन की पुस्तकें तैयार कर ली है। कक्षा ग्यारह के लिए संस्कृत की पुस्तकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।