प्रदेश के मूक-बधिर दिव्यांगजन अब अपनी बात साइन लैंग्वेज से शासकीय कार्यालयों, पुलिस थानों, न्यायालयों में आसानी से समझा सकेंगे। इसके लिए सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा में साइन लैंग्वेज पर आधारित एक क्यू आर कोड जारी किया गया है।
इसके माध्यम से डेप्थ कैन फाउंडेशन प्रत्येक मूक-बधिर आवेदक को एक साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी। जिससे वे उनकी बात संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को सामान्य भाषा में समझा सकेंगे।