मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2025 5:35 अपराह्न

printer

पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण कल से

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कुपोषण को दूर करने की सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता के तहत कल से पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण मनाएगा। इस वर्ष के पोषण पखवाड़े में मुख्‍य रूप से चार विषयों पर जोर दिया जाएगा। ये विषय हैं जीवन के पहले एक हजार दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना, कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहल पोषण अभियान, कुपोषण से निपटने, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण परिणामों में सुधार करने के अपने मिशन को जारी रखता है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर कल एक वेबकास्ट के माध्यम से 18 भागीदार मंत्रालयों के अधिकारियों, राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। पोषण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक देश भर में छह सफल पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला