पोलैंड ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी अनियोजित सैन्य गतिविधि का हवाला देते हुए आज लड़ाकू विमानों को रवाना किया और दक्षिण-पूर्वी शहरों ल्यूबलिन और रेज़्ज़ोव में अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। यह कदम यूक्रेन पर रूस द्वारा पूरी रात हमले किए जाने के बाद उठाया गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्यमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने लगभग पांच सौ ड्रोन और चालीस मिसाइल दागे हैं। इससे कीव में लगभग चार लोगों की मृत्यु हो गई है।
पोलैंड की सेना ने बताया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पोलैंड और इसके सहयोगी विमानों को उतारकर हमलों का जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि संभावित हमलों की चिंताओं के बीच उत्तर अटलांटिक संधि संगठन- नाटो के विमान भी इसमें शामिल हो गये।
नाटो के पूर्वी किनारे के पास बढ़ते तनाव के बीच यह घटना हुई है। पोलैंड, रोमानिया और एस्टोनिया ने हाल में रूस द्वारा हवाई क्षेत्र उल्लंघन करने की खबर दी है। इस महीने की शुरूआत में अपनी सीमा पार करने वाले रूस के ड्रोन को पोलैंड ने मार गिराया। युद्ध शुरू होने के बाद नाटो क्षेत्र में इस तरह का ये पहला मामला था।