पेरिस में चल रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत की पीवी सिंधु सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। उन्हें इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से 14-21, 21-13, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड डबल्स में, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी का शानदार सफर भी आज चेन तांग जी और तोह ई वेई की मलेशियाई जोड़ी से हार के साथ समाप्त हो गया।
पीवी सिंधु और कपिला-क्रैस्टो ने कल अपने से बेहतर रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत दर्ज क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारत की नम्बर वन पुरुष डबल्स जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आज रात सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए खेलेंगे, जहां उनका मुकाबला मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से होगा