पेयजल और स्वच्छता विभाग ने आज ग्रामीण जल और स्वच्छता सेवाओं की प्रभावी योजना और निगरानी में सहायक एक सुदृढ़ डिजिटल इको सिस्टम के निर्माण के लिए एक समझौता किया है। जल शक्ति मंत्रालय के अधीन विभाग ने नई दिल्ली स्थित भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान के साथ यह समझौता किया। मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पोर्टलों के लिए एक भौगोलिक सूचना प्रणाली-एकीकृत, निर्णय-समर्थक मंच के विकास में मदद करेगा। यह मंच देश भर में ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता पहलों के डेटा-आधारित निर्णय लेने, योजना, निगरानी और मूल्यांकन को बढ़ावा देगा। पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव अशोक के. के. मीणा ने कहा कि भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियाँ मिशन कार्यान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता को मजबूत करने में मदद करती हैं।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 6:32 अपराह्न
पेयजल और स्वच्छता विभाग ने इको सिस्टम के निर्माण के लिए एक समझौता किया
