मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 9:23 अपराह्न

printer

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि 2014 से 2025 की अवधि के दौरान देश में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 14 करोड़ से बढ़कर 33 करोड़ से अधिक हो गई है

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि 2014 से 2025 की अवधि के दौरान देश में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 14 करोड़ से बढ़कर 33 करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर इस बात पर प्रकाश डाला। श्री पुरी ने ज़ोर देकर कहा कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क 14 हज़ार किलोमीटर से बढ़कर 22 हजार 500 किलोमीटर से अधिक हो गया है, और यह देश को वैश्विक स्तर पर सबसे तेज़ी से बढ़ते रिफाइनिंग केंद्रों में से एक बना रहा है। उन्‍होंने जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी में आईजीएल द्वारा स्थापित एक स्मार्ट गैस मीटर निर्माण सुविधा का भी शुभारंभ किया। यह अगले महीने से सालाना लगभग 10 लाख मीटर का उत्पादन करेगी। श्री पुरी ने देश के हरित ऊर्जा रोडमैप पर भी प्रकाश डाला, जिसमें बायोगैस, तरलीकृत प्राकृतिक गैस, हाइड्रोजन-समृद्ध सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बुनियादी ढाँचा शामिल होगा। आईजीएल पहले ही 40 स्टेशनों पर चार्जिंग सुविधाएँ स्थापित कर रहा है।