मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 12:57 अपराह्न

printer

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेशभर में 9 हजार सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित

राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान की ओर से उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन मुख्यालय पर ‘‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना‘‘ के तहत ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में संपन्न इस कार्यशाला में यूपीसीएल के कर्मचारियों को इस योजना की तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी दी गई। इसमें यूपीसीएल के लगभग 40 फील्डस्टाफ और इंजीनियरों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक प्रदेशभर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए लगभग लगभग नौ हजार सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिनकी क्षमता 32 मेगावाट की है। इस योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को अब तक लगभग 73 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी जा चुकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला