मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2025 4:13 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ जिले के 92 चिकित्सालयों द्वारा मई माह तक 529 ग्राम सभाओं में योग शिविर का आयोजन

पिथौरागढ़ जिले में आयुष विभाग ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिये एक अनूठी पहल की है। जिले के प्रत्येक चिकित्सालय में योग शिक्षकों और अस्पताल प्रभारियों द्वारा एक व्यापक सर्वेक्षण चलाया गया है, जिसमें अब तक बाईस हजार से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। यह पहल न केवल स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अग्रसर है, बल्कि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जिले में योग संवाद और सौहार्द का भी माध्यम बन रहा है। नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से बेहतर संवाद बनाए रखने के उद्देश्य से जन मानस के साथ योगबंधन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के बयानब्बे चिकित्सालयों द्वारा मई माह तक कुल पांच सौ उनतीस ग्राम सभाओं में योग शिविर का आयोजन किया गया।

आगामी सोलह जून को पिथौरागढ़ नगर निगम हॉल में एक भव्य आयुष मेले का आयोजन किया जाएगा, जो जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2025 की तैयारियों का केंद्र बिंदु होगा।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंद्रकला भैंसोड़ा ने सभी लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला